डीआईजी जेकेएस रेंज भीम सैन टूटी ने एक आदेश जारी करके पुलिस के अफसरों को जिले दिए है। उन्हें तुंरत नई जगहों पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।
आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर अजीत सिंह जोकि जेकेएस रेंज में आए थे। उन्हें जम्मू जिला दिया गया है। इसी तरह से एसआसई राहुल डोगरा, एएसआई पूर्ण सिंह तथा हवलदार स्र्वण सिंह को भी जम्मू जिला दिया गया है।